Home Breaking छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ सेवक पी ए आई डब्लू आज जिला पंचायत सदस्य...

छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ सेवक पी ए आई डब्लू आज जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा से मुलाकात कर महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा किए….पढ़िए पूरी खबर

170
0



तिल्दा नेवरा: विगत 20 ,22 वर्षों से कार्य करने वाले पशुपालन विभाग के कार्यकर्ता ने मुलाकात किया और अपनी समस्या रखा जिनमे एक निश्चित मानदेय मांग रखा गया और एक प्रतिलिपि दिया गया इस पर राजू शर्मा ने बताया कि आप लोगों की समस्याएं बहुत तकलीफ है आज आप लोग किसान के हित में कार्य कर रहे है और पशुधन विभाग का बहुत बड़ा सहयोग कर रहे है आप लोगो की समस्या को तत्काल विधायक सत्यनारायण शर्मा बात करके मुलाकात कराता हूं और राजू शर्मा ने तत्काल फोन पर बात करके समय मांगा और सत्यनारायण शर्मा भी मिलने का आश्वासन दिया ।

कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि पिछला एजेंडा में गौ सेवक को नियमित करने का भी आश्वासन मिला था और एजेंडा में लिखा था । पर हमें निराश होना पड़ा ।इसी वजह से तिल्दा के रेस्ट हाउस में आज मीटिंग जिला रायपुर के चारों ब्लॉक द्वारा किया गया जिसमें हमारे रायपुर जिला के अध्यक्ष चंद्रशेखर राजपूत एवं तिल्दा ब्लॉक के अध्यक्ष भूषण देवांगन धरसीवा ब्लाक के तारकेश्वर देवांगन आरंग ब्लॉक से मुरारी साहू अभनपुर ब्लॉक के रमेश बघेल और अन्य कार्यकर्ता में कोमल साहू भूपेंद्र वर्मा मनहरन साहू मोहन साहू सोहन पटेल देशमुख गणेश पैकरा धनीराम कोसिक संतोष साहू घनस्याम पटेल चिरंजीवी सेन जगदीश वर्मा केशव साहू विश्वनाथ साहू इत्यादि लोग आज बैठक में रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here