Home Breaking मणिपुर की घटना के खिलाफ आप के प्रदेश स्तरिय प्रदर्शन में बलौदाबाजार...

मणिपुर की घटना के खिलाफ आप के प्रदेश स्तरिय प्रदर्शन में बलौदाबाजार से सैंकड़ो आप पदाधिकारी हुए शामिल… पढ़िए पूरी ख़बर

71
0

मणिपुर की घटना के खिलाफ आप के प्रदेश स्तरिय प्रदर्शन में बलौदाबाजार से सैंकड़ो आप पदाधिकारी शामिल हुए

मणिपुर की घटना से देश कलंकित सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन जरूरी : संतोष यदु संयुक्त प्रदेश सचिव आपआम आदमी पार्ट्री के संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु नेे जानकारी देते हुए बताया की मणिपुर राज्य में कुछ महिनो से लगातार हिंसा हो रही हैं सेना के सुबेदार की पत्नि को दंगाईयो ने निर्वस्र कर सड़क पर जुलुस निकालकर सामुहिक बालात्कार किया इस घटना से पुरा देश शर्मसार हुआ हैं । लगातार इस प्रकार की घटना रोज मणिपुर में सामने आ रही हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर कार्यवाही करना तो दूर महिलाओं के अपमान पर एक शब्द नहीं बोला यह देश को अराजकता की ओर लेकर जा रहा हैं । जिसके विरोध में आम आदमी पार्ट्री ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंड़ी के नेतृत्व में रायपुर राजधानी के नलघर चौंक से घड़ी चौंक जयस्तंभ चौक तक आक्रोश रैली निकालकर प्रधानमंत्री का पुतला फुुंका और मणिपुर की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने तथा देश के गृह मंत्री से स्तिफा माँगते हुए प्रदर्शन किया जिसमें बलौदाबाजार – भाटापारा जिले से सैंकड़ो आप पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु , जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , जिला सचिव श्यामाचरन साहु , युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह डहरिया शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here