संपादक नितिन कुमार की कलम से पढिए पूरी ख़बर
तिल्दा नेवरा : सावन महीने में पैदल कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ यात्रियों से नेवरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने किया अपील।थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में सावन महीने के दौरान प्रतिदिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों द्वारा मुख्य सड़क मार्गों से पैदल कावड़ यात्रा निकाला जा रहा है इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो यह सोच रखते हुए प्रभारी ने अपील किया की तिल्दा नेवरा क्षेत्र से कावड़ यात्रा करने वाले यात्री यात्रा के दौरान हाथ में टार्च एवं कांवड़ में रेडियम का प्रयोग करें ताकि रात के समय सड़क में चलने वाले वाहनों को दूर से पता चल सके एवं वाहन चालक सतर्क होकर वाहन चलाएं। जिससे कोई अप्रिय दुर्घटना होने से बचा जा सके।
साथ ही वाहन चालकों से भी नेवरा पुलिस ने अपील किया कि सावन माह के दौरान यात्रा वाले मार्गो पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं जिससे कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो।
थाना प्रभारी मुकेश शर्मा
प्रभारी ने अपील करने का कारण भी बताया की कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है कांवड़ यात्रियों के साथ हुई दुर्घटना को ध्यान पर रखते हुए प्रभारी मुकेश शर्मा ने नेवरा तिल्दा एवं ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता से अपील किए हैं।