Home Breaking जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत 13 पुरुष हितग्राहियों का हुआ सफल नसबंदी...

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत 13 पुरुष हितग्राहियों का हुआ सफल नसबंदी ऑपरेशन…. पढ़िए पूरी खबर

104
0

संवाददाता मनीष कुमार

कांकेर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर में 13 पुरूष हितग्राहियों का सफल पुरुष नसबंदी ऑपरेशन गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए. के. ध्रुव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर के द्वारा सभी पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किया गया, जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान पुरुषों द्वारा नसबंदी हेतु प्राथमिकता दिया जा रहा है,जिसके चलते आज सेक्टर कोरर से 10 और सेक्टर हाटकर्रा से 3 जिसमें अजित, बलराम, रतन, अरुण, भागीरथी, फिरोज खान, महेंद्र,कृष्णा, संजय, खेमराज,ताकेश,रामनाथ, बिहारी,कुल 13 हितग्राहियों ने लाभ लिया ऑपरेशन के दौरान सेक्टर प्रभारी डॉ अंजली नरेटी, सेक्टर सुपरवाइजर सचिन्द्र सोलंकी, समस्त फील्ड स्टाफ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे, सुखनंदन तारम आर एच ओ सेक्शन सेलेगांव से 2 केस, राकेश खड़हे सेक्शन कोरर से 1केस,किरण कुमार जैन सेक्शन बैजनपुरी से 2 केस, उमेश दर्रो सेक्शन भैसाकंहार डु से 2केस ,विश्वनाथ नेताम सेक्शन चिल्हाटी से 3 केस, रानू दुग्गा सेक्सन कुडाल से 1केस, टोकेश्वर गांवर सेक्सन हाटकर्रा से 2 केस कुल 13 हितग्राहियों का सफल ऑपरेशन कराया गया।

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को सफल बनाने में राजेन्द्र यादव, भारतभूषण कुलदीप, पूनम ठाकुर, सावित्री कोरेटी, दीपक कुंजाम, तुलाराम नरेटी, राहुल कुलदीप, अशोक यादव नेत्र सहायक अधिकारी, लीलेश्वर जैन, रूपेश कुंजाम, क्रांति ठाकुर, हरीश गोटा आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here