Home Breaking NDRF टीम द्वारा रायखेड़ा स्कूल में शिविर लगाकर बच्चों व शिक्षकों को...

NDRF टीम द्वारा रायखेड़ा स्कूल में शिविर लगाकर बच्चों व शिक्षकों को आपदा से बचने के उपाय बताया गया…..ये लोग रहे उपस्थित

97
0

तिल्दा:रायखेड़ा विद्यालय में आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम संपन्न,,,तिल्दा नेवरा _स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में एन.डी.आर.एफ .थर्ड बटालियन मुंडली ओडिशा (आर.आर.सी. भिलाई )के तत्वाधान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।जिसमें आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अभिषेक मिश्रा ने बताया भारत में एनडीआरएफ के 16 बटालियन कार्यरत हैं ।जबकि एक बटालियन में 18 टीमें होती है ।

कार्यक्रम में अलग-अलगआपदा विषयों पर विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को आपदा से निपटने के लिए तरीके बताए गए। जिस में आग लगने पर कंबल रेत मिट्टी या पानी को आग के ऊपर डालकर आग फैलने से रोका जा सकता है। आग लगने पर बिजली का मेन स्विच तुरंत ऑफ कर देना चाहिए। किसी व्यक्ति के कपड़े में अगर आग लग जाए तो उसे तोलिया से बुझाना चाहिए ।कपड़ों में आग लगे हुए व्यक्ति को जमीन पर लेटाने का प्रयास करना चाहिए।

अगर किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो उसे झाड़-फूंक ना करा कर सीधे अस्पताल ले जाया जाना चाहिए। साथ ही साथ मरीज को शांत रखने की कोशिश करें ।उत्तेजित होने से रक्तचाप बढ़ेगी जो खतरनाक हो सकता है ।श्री अभिषेक मिश्रा ने आगे बताया कि सांप को अच्छी तरह देखने और जानने की कोशिश करें ।हो सके तो मोबाइल में सांप का फोटो ले ले ताकी चिकित्सक को इलाज करने में आसानी हो ।व्यक्ति को बेहोशी ना होने दें। पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर सारी चीजें जैसे घड़ी ,कड़ा ,कंगन ,चूड़ी ,अंगूठी, पायल , चेन, जूते _चप्पल आदि सभी उतार देना चाहिए ।

कार्यक्रम में नीतीश कुमार (सब इंस्पेक्टर एनडीआरएफ) ,चंदन सिंह (कांस्टेबल ) धनज्योति बरदोलाई (कांस्टेबल), विनोद खटाना (कांस्टेबल ) जीके वर्मा (प्रभारी प्राचार्य ),विष्णु प्रसाद वर्मा (प्रधान पाठक) ,जितेंद्र वर्मा व्याख्याता, ज्योति कश्यप अन्नू वर्मा ,यशवंत कुमार वर्मा, मनोज गिलहरे सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here