Home Breaking छत्तीसगढ की बेटी अनामिका शुक्ला का वुड बॉल वर्ल्ड कप 2023 के...

छत्तीसगढ की बेटी अनामिका शुक्ला का वुड बॉल वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयन ,मलेशिया में दिखाए गी अपनी प्रतिभा….पढ़िए पूरी डिटेल

102
0

ब्रेकिंग: ऊर्जा धानी गेवरा दिपका की बेटी अनामिका शुक्ला पिता मधुसूदन शुक्ला का चयन वुड बॉल वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ है जो पहांग, मलेशिया में 26 – 31 जुलाई तक संपन्न होगा. जिसमें अनामिका भारतीय टीम से खेलेंगी इस स्पर्धा में विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे अनामिका इससे पहले भी एक बार 2019 में 24वाँ इंटरनेशनल वुड बॉल वर्ड कप ताइवान में भारतीय टीम में चयनित होकर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं, जहां उन्होंने अपना उच्च प्रदर्शन दिखाया था।

वुड बॉल में अनामिका ने अनेक मेडल अर्जित किया है l ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी 2019 में 1गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी 2020 में 2 गोल्ड मेडल, 17th सीनियर नैशनल वुड बोल चैम्पियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल, फ़ेडरेशन कप में सिल्वर मेडल , वुड बॉल विंटर लीग 2023 में गोल्ड मेडल के साथ साथ 3 कांस्य पदक हासिल किया है lउनके उच्च प्रदर्शन और प्रतिभा को देखते हुए अनामिका का चयन भारतीय टीम में किया गया है अनामिका वुडबॉल के साथ साथ हैंडबॉल की नैशनल और कराते और कुमिते में भी अपना हुनर दिखा चुकी है और नैशनल प्लेयर रह चुकी हैं l

ज्ञात रहे कि अनामिका शुक्ला के पिता मधुसूदन शुक्ला भी कबड्डी के जाने माने उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं l उन्होंने मेन ऑफ द मैच, बेस्ट केचर, बेस्ट डिफ़ेंडर जैसे कई खिताब अपने नाम किए हैँ अनामिका को 2019 में शाहिद इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया 2020 में राष्ट्रीय हिंदू महा संघ की तरफ से सम्मानित किया गया2021 में भी कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा शाहिद इंदिरा गाँधी अवार्ड से सम्मानित किया गयाअनामिका को भारतीय टीम में चयनित होने पर उनके माता पिता ही नही ब्लकि पूरा कोरबा जिला और छत्तीसगढ़ गौरवांवित मेहसूस कर रहा है l उनकी इस उपलब्धी पर उनके माता पिता उनकी छोटी बहन आकांश शुक्ला,, एवं उनके कोच जितेंद्र पटेल सचिव वुड बॉल फ़ेडरेशन सभी मित्रगण और समस्त परिवार ने बधाई दी है l और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here