तिल्दा नेवरा: तिल्दा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कृष्णम इंडस्ट्रीज से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।यह मामला तिल्दा नेवरा थाना का है। चंदन शादीजा डायरेक्टर कृष्णम इंडस्ट्रीज प्रा०लि० छपोरा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। आवेदक और गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी राजा तिवारी कृष्णम इंडस्ट्रीज में सेल्स कमीशन एजेंट के रूप में काम करता था।
उसने दलाल के रूप में कार्य करते हुए सूर्या इंडस्ट्रीज अहमद नगर महाराष्ट्र के नाम से बिल बनवाया और बिल का भुगतान माल पहुंचने के बाद करने की बात कहकर फैक्ट्री से जी०आई० वायर 12 गेज, 8 गेज और 14 गेज वजन 35 टन माल कीमती 26,24,520 रूपए को ट्रक कमांक MH 16 CE 7167 में लोड कराकर भिजवा दिया। लेकिन वह सामान दिये पते पर नहीं पहुंचा और जब बिल का पेमेंट करने के लिए बोला गया तो राजा तिवारी गुमराह करने लगा।राजा तिवारी के खिलाफ धोखाधडी मामले में धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान राजा तिवारी के निवास स्थान ग्राम हरदुवा जामशा जिला दमोह मध्य प्रदेश से उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने धोखाधड़ी की बात स्वीकार की और सामान के प्राप्त रकम 26,24,520 को अपने भाई के ईलाज में खर्च कर देना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया जा रहा है।