Home Breaking “हेलो जिंदगी”नशे के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने के लिए नेवरा...

“हेलो जिंदगी”नशे के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने के लिए नेवरा थाना प्रभारी का शार्ट वीडियो…. देखिए विडियो

497
0

प्रधान संपादक नितिन कुमार जायसवाल की कलम से देखिए विडियो, पढिए पूरी ख़बर

रायपुर पुलिस द्वारा नसे में लिप्त लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैलो जिंदगी

रायपुर : पुलिस के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नेवरा मुकेश शर्मा की अगुवाई में तिल्दा नेवरा नगर के कलाकारों द्वारा एक शॉर्ट फिल्म बनाया गया है।जिसमें दिखाया गया है कि एक नशे में लुप्त व्यक्ति अपने व अपने परिवार को किस प्रकार से अंधकार की ओर लेकर जा रहा है फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार से एक महिला अपने घर खर्चे के लिए पैसा बचाकर रखती है और अपना जीवन यापन करती है।साथ ही दिखाया गया की पत्नी घर में चावल खत्म हो जाने से सरकारी राशन दुकान से चावल लाने के लिए अपने पति को पैसा देती है किंतु पति नशे का सौदागर होता है इसलिए वह अपने दोस्तों के साथ चावल के पैसे का शराब का सेवन कर लेता है साथ ही आम रास्ते में शराब का सेवन करने के जुर्म में पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है।

पति के गिरफ्तारी को सुन कर महिला अपने बच्चे को लेकर दौड़ते भागते पुलिस थाना पहुंचती है साथ ही अपने पति की रिहाई के लिए पुलिस से अपील करती है।पुलिस के द्वारा आम रास्ते में शराब का सेवन करते पकड़े जाने पर एफ आई आर दर्ज कर जमानत मुचलका में रिहाई दे दिया जाता है साथ ही समझाइश दिया जाता है कि आने वाले समय में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अजय यादव द्वारा आज रायपुर जिले में नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ का शुभारंभ किया गया।

नशे के विरूद्ध इस जागरूगता अभियान में रायपुर पुलिस सहित आम जनता, डॉक्टर्स, स्कूल-कॉलेज के छात्र, स्वयं सेवी संगठन, गैर शासकीय संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन भी स्वस्फूर्त शामिल हों रहे है।

इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल/कॉलेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता का संदेश पहुँचाया जाएगा।

साथ ही जन जागरूकता हेतु शहर के विभिन्न स्थानों में वॉल पेंटिंग करवाया जा रहा है साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है। लोगो को जागरूक करने हेतु वीडियो संदेश भी बनाए गए है सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here