Home Breaking स्कूल का नया सत्र नई किताब , मुफ्त साइकिल लेकर छात्रों की...

स्कूल का नया सत्र नई किताब , मुफ्त साइकिल लेकर छात्रों की चेहरे पे आई मुस्कान… तिल्दा नेवरा

87
0

आत्मानंद स्कूल रायखेड़ा मे साइकिल पाकर चेहरे खिले

तिल्दा नेवरा _स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायखेड़ा में 14 जुलाई 2023 को सरस्वती निशुल्क सायकल वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा (विधायक धरसीवा), अध्यक्षता श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा (जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर), विशेष अतिथि श्रीमती सुमन देवव्रत नायक (अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा) की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसके, अंतर्गत कक्षा नवमी में अध्ययनरत 47 छात्राओं को सरस्वती निशुल्क सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण किया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2004 से इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल वितरण किया जाता है यही कारण है कि आज बालिका शिक्षा में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

समारोह में देवरथा नायक( पूर्व जनपद अध्यक्ष) बालकृष्ण वर्मा, संतोष कुर्रे( पूर्व जनपद सदस्य) ,गजेंद्र कुमार वर्मा प्रभारी प्राचार्य, विष्णु प्रसाद वर्मा प्रधान पाठक , कुशल दास, राजेन्द्र तुरकाने, तुलसी साहू, मोहन नायक, ओमप्रकाश वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं काफी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here