Home Breaking बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहे शिक्षक का...

बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहे शिक्षक का वीडियो वायरल…. देखिए विडियो

125
0

ब्रेकिंग

क्या ऐसे पढ़ेगा इंडिया भले ही मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लाख दावे करे लेकिन आज भी ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो इन दावों को खोखला करती नजर आती हैं,ताजा मामला लवकुशनगर क्षेत्र की एक प्राथमिक शाला से सामने आया है जहां के प्रधानाध्यापक बच्चों के स्कूल बैग की तकिया बनाकर सोते देखे गए हैं। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

और अब जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।जानकारी के मुताबिक यह वीडियो छतरपुर जिला के लवकुशनगर विकासखण्ड की प्राथमिक शाला बजौरा का है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया एक बच्चे के स्कूल बैग को तकिया बनाकर टाट फट्टी पर आराम फरमा रहे हैं, और कक्षा के बच्चे लापता हैं। वहीं विद्यालय की अन्य कक्षाओं के बच्चे भी शाला के बाहर शोर-गुल मचाते हुए खेलने में व्यस्त हैं। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया। आमतौर पर गांव की शाला में पढऩे वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर निम्न है,उन्हें मामूली से सवालों के जवाब भी नहीं आते हैं।

इस मामले में डीईओ एम के कौटार्य का कहना है कि लवकुशनगर क्षेत्र के प्राथमिक शाला बजौरा में शिक्षक के सोने का वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसकी जांच के निर्देश संकुल प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाकी जाएगी। किसी भी शिक्षक को विद्यालय में सोना नहीं चाहिए। हम लगातार शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने और निर्धारित समय में अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here