Home Breaking एनएसयुआई ने लगाया महाविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र… पढिए पूरी डिटेल क्या...

एनएसयुआई ने लगाया महाविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र… पढिए पूरी डिटेल क्या कुछ खास रहा

109
0

कांकेर ज़िला एनएसयुआई के द्वारा एनएसयुआई प्रदेश अधायश निरज पांडे एनएसयुआई प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू एनएसयुआई ज़िला अध्यक्ष सुमित राय के निर्देश में एनएसयुआई ज़िला उपाध्यक्ष अनिल मरकाम व एनएसयुआई ज़िला उपाध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में ज़िले के सबसे बड़े महाविद्यालय में पीजी कालेज छात्र सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) लगाकर महाविद्यालय में आने वाले छात्र -छात्राओं की एनएसयुआई के द्वारा मदद की जा रही है एनएसयुआई ज़िला उपाध्यक्ष अनिल मरकाम ने बताया की एनएसयुआई छात्रों के हित में कार्य करने वाली छात्र संगठन है

दूर -दूर से आने वाले छात्राओं को बहुत सारी परेशानीओ का सामना करना पड़ता है जिसकी मदद के लिए एनएसयुआई ने हर समय छात्रों के किए खड़ी हैमै भी जब आपने गाव बासनवही जो कि ज़िला मुख्यालय से 50 किमी दूर में है इस महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पहली बार आया था तो मुझे भी बहुत सारी परेशानी का का सामना करना पढ़ा था लेकिन उस समय मुझे भी एनएसयुआई कि कार्यकताओ के द्वारा लगये हुए सहायता केंद्र कि माध्यम से मदद मिला था तब से मै भी एनएसयुआई से जुड़कर छात्रों के हित में कार्य करते आ रहा हु ओर उसी उद्देश से हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की मदद करना चाहता हु इस सहायता केंद्र में लगातार हमारे एनएसयुआई के साथी हमेशा छात्रों की मदद के लिए इस सहायता केंद्र में बैठेंगे निरंतर बैठेंगे इस दौरान एनएसयुआई ज़िला उपाध्यक्ष अनिल मरकाम एनएसयुआई उपाध्यक्ष अमित साहू ,फैज़ल मेमन प्रसन महोबिया यामिनी कोसमा ,अलका नेताम ,हर्षिका उकेय आदि एनएसयुआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here