Home Breaking रायपुर पुलिस का सरप्राइज चेकिंग पकड़े गए 11 संदिग्ध,कबाड़ियों को थाना बुलाकर...

रायपुर पुलिस का सरप्राइज चेकिंग पकड़े गए 11 संदिग्ध,कबाड़ियों को थाना बुलाकर समझाइश दिए…जानिए पूरा मामला

98
0

टिकरापरा थाना छेत्र के कमल बिहार इलाके में चोरी की शिकायतों पर की जा रही अभियान के तहत कार्यवाही

की गई प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही

पृथक से टीम बनाकर की जा रही चेकिंग

रायपुर:कमल बिहार के निर्माणाधीन व नवनिर्मित भवनों में चोरी की बढ़ी शिकायतों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर टिकरापारा पुलिस द्वारा अभियान के तहत , समय समय पर सरप्राइज चेकिंग कर संदिग्ध लोगो पर कार्यवाही की जा रही है।इसके लिए थाना स्तर पर पृथक से टीम गठित किया गया है।

कमल विहार इलाके में बसाहट दूर दूर होने का फायदा चोर उठा रहे है और खास तौर पर निर्माणाधीन मकानों को टारगेट कर लोहा, नल और अन्य तरह के सामानों की चोरी कर ले रहे है। जिसकी शिकायते लगातार प्राप्त हो रही थी।आज दिनांक 3.7.23 को सरप्राइज चेकिंग पर 11 संदिग्ध इलाके में घूमते मिले जो, फेरी वाले बनकर छुटपुट सामान की बिक्री करने के नाम पर दिन में इलाके की रेकी करते है और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देते है.. पकड़े गए संदिग्धों पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई है।

छेत्र के कबाड़ियों को भी थाना बुलाकर हिदायत दिया गया है

वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा कर शिकायतों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here