ब्रेकिंग रायपुर:फिल्म आदिपुरुष पर्दे पर आने के बाद विवादों से घिर गई है । जिसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी आस्था को ठेस पहुंचाने और युवाओं में गलत प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए रायपुर स्थित अंबुजा मॉल आईनॉक्स प्रभारी एवं मैग्नेटो मॉल पीवीआर प्रभारी को ज्ञापन सौप फिल्म को बैन लगाने को कहा है।
प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि फिल्म की वजह से भगवान श्रीराम और भारत की संस्कृति का मजाक बन रहा है। फिल्म में सीता हरण के दृश्य को गलत तरीके से दिखाया गया है। बजरंगबली को चमड़ा पहनाया गया है।
लेखक द्वारा सड़क छाप भाषा का प्रयोग किया गया है, जो काफी शर्मनाक है। जिसमे प्रदेश सचिव कुनाल दुबे, मोनू तिवारी , पुनेश्वर लहरे , गावेश साहू , सागर वर्मा , तनिष्क मिश्रा, रौनक साहू, मेहुल विज पुष्कर चंदा, राजवीर सिंह,युग रावलानी आदि उपस्थित रहे