Home Breaking स्वास्थ्य सुविधा ना मिलने से ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केंद्र में जड़ा ताला.....

स्वास्थ्य सुविधा ना मिलने से ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केंद्र में जड़ा ताला.. जानिए कहा का है पूरा मामला

100
0

राजनांदगांव खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के कभी धूर नक्शली क्षेत्र कहे जाने वाला ग्राम बकरकट्टा वनांचल साल्हेवारा तहसील में आता है ।जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है । जहां पर डां हिरवानी की अनुपस्थिति एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नही होने से ग्रामीणों एवं मितानिनो ने सोमवार को फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहे उपस्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ दिये थे ।जिसकी सुचना मिलते ही डां हिरवानी एक घंटे के अंदर उपस्वास्थ्य केंद्र बकरकट्टा पहुंच गये ।लेकिन बकरकट्टा उपस्वास्थ्य केंद्र में एक एन एम की अटैच मरकाटोला चले जाने से जचकी जैसे केश के लिए मितानिनों को साल्हेवारा गंडई छुईखदान रिफर कर दिया जा रहा था जिससे जच्चा बच्चा की जान जोखिम भरा होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त था ।

यह उपस्वास्थ्य केंद्र बकरकट्टा सिर्फ नाम का रह गया था । टेक्सियन ,वार्ड बाय,स्टाफ नर्स एवं संबंधित स्टाफो की कमी से जुझता उपस्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं से एस डी एम रेणुका रात्रे ने ग्रामीणों की बात को ध्यान पुर्वक सुनी एवं मृम प्राय उपस्वास्थ्य केंद्र को संजीवनी दी। अटैचमेंट स्टाफो को तत्काल प्रभाव से वापस करने बी एम ओ मनीष बघेल एवं सी एम ओ खैरागढ़ से बात कर सुचारु रुप से संचालित करने उपस्वास्थ्य केंद्र के डां आर एम ओ हिरवानी को चेतावनी देते हुए कही की आप नियमित रुप से उपस्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर मरीजों एवं डिलीवरी केश एवं जरुरत मंदो की सेवा करें । दुबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।एक सप्ताह के अंदर उपस्वास्थ्य केंद्र बकरकट्टा में सबको स्वास्थ्य लाभ मिलने की आश्वासन के बाद ताला खोला गया ।

ग्रामीण महिलाओं में भारी गुस्सा था महिलाएं उपस्वास्थ्य केंद्र की दवाईयां को देखने कही ।कि हमे बाहर से भी दवाई लाने कहा जाता है ।जिससे हम लोग नाराज थे। इसीलिए ताला बंदी कर शासन प्रशासन की ध्यान आकर्षित कराना चाहते थे ।जो समस्या थी जिसके निदान के लिए मौके पर आयी रेणुका रात्रे एस डी एम के समझाइश के बाद अब किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है यहां 108 ,102 एंबुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने मांग पत्र भी मेडम को सौपा गया साथ में तहसीलदार अमर दीप अंचल,एस डी ओ पी गंडई खांडेकर सर जी, बकरकट्टा पुलिस स्टाफ,एवं भारी संख्या में महिला पुरुष मौजुद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here