रायपुर:साधु के वेष में पहुंचे दो साधुओं ने जादू दिखाकर, दैविय शक्तियां देने के नाम पर सोने की अंगूठी लेकर हुए फरारा।
वर्मा काम्प्लेक्स शाप नं. 02 बूढापारा राजश्री ज्चेलर्स की घटना।
रायपुर के कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज सराफा कारोबारी उमेस माथुर ने थाना कोतवाली पहुंच कर बताया कि वो वर्मा काम्प्लेक्स बूढापारा रायपुर मे रहता है।उमेस माथुर ने बताया कि कल दिनांक 30.05.2023 को लगभग 01:05 बजे दो व्यक्ति उनके दुकान के बाहर टहल रहे थे दोनो व्यक्ति साधू कि वेशभूषा मे थे जिसमे से एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 45-50 साल रंग गोरा कद लम्बा गेरुआं रंग का धोती, गेरुआं कुर्ता सर मे गेरुआं रंग का पगड़ी पहना हुवा था।
उमेस ने बताया कि वो दोनो दुकान राजश्री ज्वेलर्स, वर्मा काम्प्लेक्स बूढापारा रायपुर के अंदर आया और अपने आप को नागा साधू बता रहा था दोनों साधुवो ने उमेस से कहा की मुझे कुछ दान दक्षिणा दो करके सराफा व्यापारी उमेस माथुर तब पांच रुपये दिया।
तब अज्ञात व्यक्ति उमेस के भविष्य् के बारे मे बताकर उमेस को बातो बातो मे उलझाने लगा और बोला आपके जेब मे 20 रुपये का नोट है उसे मेरे हांथ मे दो उसे मै आपको वापस कर दूंगा साथ ही कहा की तुम उस पैसे से गाय को रोटी खीला देना तब उमेस उसे 20 रुपये का नोट दे दिया तब वह अज्ञात व्यक्ति उमेस के द्वारा दिये 20 रुपये का नोट को दो नोटो मे बदल कर उमेस को वापस कर दिया फिर वह व्यक्ति उमेस को बातो मे उलझाकर उमेस के दाहिने हांथ के तर्जनी उंगली मे पहने सोने कि एक नग पुरानी ईस्तेमाली अंगूठी वजनी 10 ग्राम जिसमे पीले रंग का पुखराज जड़ा था को मांगा और बोला कि मै इस अंगूठी को शक्तिशाली बना दूंगा तब उमेस ने विश्वास करके अपने दाहिने हांथ की तर्जनी उंगली मे पहने पुरानी ईस्तेमाली सोने कि एक नग अंगुठी जिसमे पुखराज जड़ा था किमती 45,000/- रू को उस अज्ञात नागा साधू को दे दिया तब वह नागा साधू अंगूठी को अपने मुंह मे डाल दिया तब उमेस बोला कि मेरी अंगूठी वापस करो तब वह अज्ञात नागा साधू बोला कि मै तो अंगूठी निगल लिया हूं मेरा पेट काटकर निकाल लो इस प्रकार से दोनो सधुवो ने उमेस माथुर को विश्वास मे लेकर छल पूर्वक बेईमानी कर के मेरी अंगूठी लेकर दुकान से भाग गया है।
उमेस माथुर का कहना है कि अंगूठी और ठगी करने वाले उस अज्ञात पुरुष को देखकर वे पहचान लेंगे।