रायपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 07 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है |
इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 01 जून 2023 से 26 जून 2023 तक तथा दुर्ग से 02 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा बीकानेर से 04 जून 2023 से 29 जून 2023 तक तथा पुरी से 07 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा विशाखापटनम से 31 मई 2023 से 11 जून 2023 तक तथा कोरबा से 01 जून 2023 से 12 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 30 मई 2023 को तथा पुरी से 01 जून 2023 को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा उदयपुर से 03 जून 2023 से 24 जून 2023 तक तथा शालीमार से 04 जून 2023 से 25 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 20861/20862 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 07 जून 2023 को तथा अहमदाबाद से 09 जून को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 22827/22828 सूरत-पुरी-सूरत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 04 जून 2023 को तथा सूरत से 06 जून को उपलब्ध रहेगी ।