रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज झीरम घाटी के शाहीदों को श्रद्धांजलि देने झीरम मेमोरियल पहुंचे। आज ही के दिन माओवादियों ने झीरम घाटी में एम्बुश लगाकर एक काफिले पर कायरतापूर्ण हमला बोला था। जिसमे छत्तीसगढ़ के कई लोकप्रिय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की शहादत हुई थी।
मुख्यमंत्री ने झीरम_शहादत_दिवस के मौके पर कहा कि जब भी 25 मई आता है हम सब का दिल भर आता है। जो बच गए उन्होंने घटना को अपनी आंखों से देखा था । वे बताते थे कि घटना कितनी भयावह थी।इस घटना में शहीद हुए नेताओं ने परिवर्तन की बात कही थी। परिवर्तन का संकल्प लेने वाले हमारे सभी बड़े नेता हमारे बीच नहीं रहे। हमारे नेता कहते थे कि किसानों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना है। हम उनके कहे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं।