दुर्ग:पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है।लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने इसके लिए विशेष निर्देश दिए थे।इस बीच पाटन थाना क्षेत्र में अस्पताल के पास चोरी हुई।यहां के सीसी टीवी फुटेज में चोर को चेहरा दिखा।फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर कई चोरियों का खुलासा हुआ।पुलिस ने इस मामले में दो अन्य चोरों को गिरफ्तार कर 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 12 मई को थाना पाटन क्षेत्र में अस्पताल से एक मोटर सायकल चोरी होने की सूचना मिली।इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फूटेज प्राप्त कर जांच की।फूटेज में एक संदेही दिखाई दिया, जिसकी पहचान सोहन यादव उर्फ सागर निवासी माया नगर रिसाली भिलाई के रूप में हुई।सोहन यादव पर पूर्व में भी वाहन चोरी के कई प्रकरणों में चालान किया जाना पता चला।जिससे सोहन यादव उर्फ सागर को उसके घर के पास आजाद मार्केट रिसाली भिलाई से घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर पाटन असपताल से एक मोटर सायकल चोरी की बात मानी।इसके बाद पूछताछ में अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ।आरोपी ने बताया कि कई माह से वह अपने साथी विद्याधर चौहान उर्फ सूरज एवं कल्याणी दास बंजारे उर्फ सोनू के साथ मिलकर जिले के विभिन्न थानों सुपेला, पद्मनाभपुर , मोहन नगर, छावनी एवं रायपुर के टाटीबंध से मोटर सायकल चोरी कर रहा है।इसके बाद सोहन यादव के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के पास कुल 9 मोटर सायकल जब्त किया हैं।जिसकी कीमत लाखो मे रुपए आंकी गई हैं।