Home Breaking तिल्दा नेवरा में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक होने वाला शिव...

तिल्दा नेवरा में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक होने वाला शिव महापुराण के पल-पल की अपडेट सिर्फ Ni3 netwark.com पर

722
0

तिल्दा नेवरा पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का आयोजन 1 अगस्त से 7 2023 तक तिल्दा नेवरा नगर में संपन्न होगा।

शिव महापुराण कथा आयोजन समिति, तिल्दा नेवरा घनश्याम अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, देवेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, एवं अंकित अग्रवाल,ने शिव महापुराण कथा आयोजन के संबंध में रायपुर जिलाधीश डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रायपुर के डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात किया एवं आयोजन के संबंध में सौहार्द पूर्ण चर्चा किए ।वहीं आयोजन समिति ने जिलाधीश एवं डीआईजी एसएसपी से प्रशासनिक सहयोग करने का निवेदन किया एवं उनके द्वारा पूर्ण प्रशासनिक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।

बता दे कि शिव महापुराण कथा सावन मास में संपन्न होगा जिसके चलते 2 से 5 लाख श्रद्धालु शिव महापुराण कथा के आयोजन में शामिल होंगे।घनश्याम अग्रवाल ने Ni3 netwark.com से बात करते हुए बताया कि 2 से 3 दिन में अग्रसेन चौक नेवरा में कार्यालय खुलेगा,साथ ही अग्रवाल ने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति अपने तन मन धन से शिव महापुराण कथा आयोजन में अपना सहयोग देना चाहते हैं वह अपना पासपोर्ट साइज फोटो और अपना पूरा डिटेल कार्यालय में जमा कर देवे जिससे हम कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस शिव महापुराण कथा को बेहतर तरीके से संपन्न करने में सफल हो।

शिव महापुराण कथा का आयोजन 1 अगस्त से 7 अगस्त तक होगा।

कथा स्थल हाई स्कूल ग्राउंड नेवरा को चयनित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here