Cg CM Statement | Bajrangbali ji’s mace hit hard, corrupt BJP is getting defeated – CM
रायपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के रुझान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल रहा है, जिसके बाद कांग्रेस का कर्नाटक में सरकार बनाना तय है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव के रुझानों के बाद भाजपा पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने तो ट्वीट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा 2024 में भारत जुड़ेगा नफरत हारेगी।
सीएम ने लिखा –
बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार
भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार
भ्रष्टाचार और नफ़रत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है.
2024 में भारत जुड़ेगा, नफ़रत हारेगी.
बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार
भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हारभ्रष्टाचार और नफ़रत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है.
2024 में भारत जुड़ेगा, नफ़रत हारेगी.#भाजपा_मतलब_भ्रष्टाचार
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2023
#WATCH | Raipur | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel distributes sweets as Congress gets the majority in #Karnataka.
As per the latest ECI trends, Congress surges ahead in 118 seats while BJP leads in 75 seats. pic.twitter.com/d9QuCfgxd9
— ANI (@ANI) May 13, 2023
#WATCH | #Karnataka election result is as per our expectations. PM sought votes by keeping himself in the front. So, this is Modi's defeat..," says Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel.
"You can see with whom Bajrang Bali stands. Bajrang Bali's 'gada' hit corruption on its head & BJP… pic.twitter.com/Ij55s0dTkU
— ANI (@ANI) May 13, 2023