Chhattisgarh | The Chief Minister honored Bharat Ratna former Prime Minister Late in the Biodiversity Park. Wreathed on the statue of Rajiv Gandhi
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश स्तरीय भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुड़िया पहुँचे। मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट मुलाकात से पहले सिंचाई परियोजना खुड़िया बाँध के समीप जैवविविधता पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने पार्क में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री बघेल ने पार्क पर राज्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से भेंट मुलाकात कर सीधा संवाद किया। हितग्राहियों का हाल- चाल जाना।
उल्लेखनीय है कि वन एवम जलवायु परिवर्तन विभाग मुंगेली द्वारा “जैव विविधता पार्क खुड़िया” की स्थापना मई 2020 में पूर्ण की गई। यह छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, लोगों में जैव विविधता के प्रति जागरूकता लाने एवम उनके सरंक्षण, संवर्धन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्मित किया गया । उक्त पार्क को विभिन्न भागों में विभाजित किया गया है जिसमें नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, नेचर ट्रेल, बटरफ्लाई उद्यान एवं मियावकी प्लांटेशन प्रमुख है। इस पार्क में लोगो के आय बढ़ाने और जीविकोपार्जन के प्रशिक्षण के लिए तीन डोम निर्मित है। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा के माल्यार्पण कार्यक्रम अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष ठाकुर सहित् अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।