Home Breaking आध्यात्मिकता से यातायात और परिवहन होंगे दुर्घटना मुक्त, ब्रह्माकुमारीज़ तिल्दा द्वारा क्षेत्र...

आध्यात्मिकता से यातायात और परिवहन होंगे दुर्घटना मुक्त, ब्रह्माकुमारीज़ तिल्दा द्वारा क्षेत्र के कर्मवीरों का होगा सम्मान

17
0



तिल्दा नेवरा : यातायात एवं परिवहन क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों, व्यवसायियों और सेवा में जुटे कर्मवीरों के लिए एक अत्यंत प्रभावशाली, प्रेरणादायी एवं जनहितकारी कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, तिल्दा द्वारा किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम 20 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को शाम 4.30 बजे से ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, तिल्दा (पीएनबी एवं एचडीएफसी बैंक के पास, खरोरा रोड, तिल्दा) में संपन्न होगा।कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्पीड, सेफ्टी, स्पिरिचुएलिटी – गति, सुरक्षा और आध्यात्मिकता” रहेगा, जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि आधुनिक तेज़ रफ्तार जीवन और कार्यशैली के बीच मानसिक संतुलन, शांति और आध्यात्मिक चेतना किस प्रकार सड़क, रेल और अन्य परिवहन माध्यमों में होने वाली त्रुटियों, अव्यवस्थाओं और दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक बन सकती है।इस अवसर पर सड़क परिवहन, रेल्वे, सार्वजनिक एवं निजी यातायात सेवाओं से जुड़े ड्राइवर, कंडक्टर, पायलट, लोको पायलट, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, ट्रैवल एजेंसियों के संचालक सहित इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहे सभी कर्मवीरों का ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान उनके निःस्वार्थ सेवा भाव, अनुशासन, साहस और समाज को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में विशेष रूप से यह बताया जाएगा कि राजयोग ध्यान द्वारा शांत मन कैसे निर्णय क्षमता को बढ़ाता है, एकाग्रता को मजबूत करता है और तनाव, क्रोध व जल्दबाज़ी जैसी प्रवृत्तियों पर नियंत्रण लाकर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करता है। परिवहन क्षेत्र की व्यस्त और चुनौतीपूर्ण दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों को लाइव, एक मिनट की सरल एवं प्रभावी ध्यान तकनीकें भी सिखाई जाएंगी, जिन्हें वे कार्य के दौरान या यात्रा से पूर्व आसानी से अपनाकर अपने मन को स्थिर और सकारात्मक बना सकते हैं।ब्रह्माकुमारीज़ तिल्दा केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम समाज में यह संदेश देने का प्रयास है कि केवल तकनीक और नियम ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरूकता और मानसिक शांति भी सुरक्षित यातायात की मजबूत आधारशिला हैं। आयोजकों ने सभी परिवहन एवं यात्रा क्षेत्र से जुड़े कर्मवीरों, व्यवसायियों एवं नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here