
तिल्दा नेवरा: नेवरा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, आज सुबह लोगों ने देखा और नेवरा पुलिस को खबर दी नेवरा पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और मामले की विवेचना की जा रही है, साथ ही रायपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक ललित यादव पिता संतोष यादव उम्र 42 वर्ष नेवरा निवासी है जो कॉलेज मार्ग पर बीएनबी स्कूल दशहरा मैदान के सामने किराए के मकान से रहता था, मृतक शराब का भी आदि था, बुधवार देर शाम लोगों ने उसे मोहल्ले में ही देखा था। और आज सुबह एक गली में उसका शव देखा गया, लोगों को लग रहा था कि ठंड में अकड़कर उसकी मृत्यु हुई होगी, लेकिन मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं उसके पेट के पास किसी नुकीली वस्तु से वार किया गया है जिसका भी निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है , साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि दशहरा मैदान की तरफ किसी से लड़ाई झगड़ा विवाद हुआ होगा और मृतक को चाकू से मारा गया फिर मृतक भागते हुए गली में घुसा है क्योंकि गली में एक जगह खून के निशान भी दिख रहे हैं,और थोड़ी दूर में रेत के ढेर के पास मृतक के शव को सुबह लोगों ने देखा और नेवरा पुलिस को खबर की। नेवरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, एसआई विकास देशमुख सहित नेवरा पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पहुंची है। और दोनों तरफ से गली को बंद किया गया है, साथ ही फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी गई है, टीम भी रायपुर से तिल्दा पहुंचेगी और मामले की जांच करेगी।आज गुरुवार सुबह 7 बजे नेवरा पुलिस घटनास्थल पर उपस्थित है और मामले की विवेचना में जुट गई है।






