Home Breaking HCW हिरमी में WB कर्मचारियों का वार्षिक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न!

HCW हिरमी में WB कर्मचारियों का वार्षिक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न!

24
0



हिरमी – रावन: 14 दिसंबर 2025: HCW हिरमी में WB कर्मचारियों द्वारा वार्षिक समारोह (एनुअल फंक्शन) का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों की उत्साहजनक उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन से सभी को प्रेरित किया, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में U/H बसेर सर और बसेर मैडम उपस्थित रहे। उनके साथ, सभी F/H (फैमिली हेड्स) में मनोज सर, यादव मैडम, शाइनी सर, शाइनी मैडम, और मूर्ति सर भी मौजूद थे।रिक्रिएशन क्लब के चेयरमैन तरुण जैन सर और जैन मैडम ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथियों ने इस दौरान अपने विचारों को साझा करते हुए कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय रिक्रिएशन सेंटर की जनरल सेक्रेटरी डी डी मानिकपुरी और अन्य कमेटी सदस्यों के अथक प्रयासों को जाता है। कमेटी में सदस्यों का विशेष सहयोग रहा योगदास कोशले,एस पी द्विवेदी,समीर आचार्य,निरज वर्मा,एस पी सोनी,लमीनारायण गुप्ता,रमेश बंजारे,एम के देवांगन,विद्याभूषण,विजय वर्मा इसके अतिरिक्त, स्पेशल कोऑर्डिनेटर शैल वर्मा, प्रवीना द्विवेदी, संगीता मानिकपुरी, नेत्रा दीक्षित, और गीता देवांगन का भी कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ज्ञानोदय शिशु मंदिर हिरमी के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं। बच्चों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीत और नृत्य के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के पश्चात्, सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसर पर, वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले प्लांट वर्कर्स का भी सम्मान किया गया और उनके योगदान को याद किया गया।पूरे कार्यक्रम में शैल वर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर, डी डी मानिकपुरी ने सभी मुख्य अतिथियों, प्रतिभागियों, सहयोगियों, और उपस्थित कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, और कार्यक्रम की सफलता पर संतोष जाहिर किया। रिक्रिएशन क्लब में प्रतिवर्षणनसार ऐसे ही प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here