Home Breaking TILDA: बिजली वायर बोर्ड बल्ब को तोडने की बात को लेकर धारदार...

TILDA: बिजली वायर बोर्ड बल्ब को तोडने की बात को लेकर धारदार हथियार से वार करने वाले 02 आरोपी हुये गिरफ्तार

25
0



तिल्दा नेवरा: प्रार्थी के दुकान में लगे बिजली वायर बोर्ड बल्ब को तोडने की बात को लेकर दिनांक 10.12.2025 के दोपहर को आरोपीगणों व प्रार्थी के मध्य विवाद हुआ। विवाद के कुछ समय पश्चात् दोनो आरोपियो के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के गृह निवास में पहुॅचकर घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार से प्राणघातक वार किये जिससे आहत् कैलाश वर्मा को गंभीर चोट आयी। घटना के बाद आरोपी अपने स्पीड मोटर सायकल से फरार हो गये। घटना की सूचना पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 554/2025 धारा 333,109(1),127(2),3(5) बी0एन0एस0 एवं 25, 27 ARMS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियो को रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटना कारित करना स्वीकार करने पर वैधानिक कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तारी करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला कराया गया। नाम आरोपी 01- टुकेश उईके उर्फ सिद्धु उईके पिता पुनीत राम उईके उम्र 26 साल 02- सोहन उर्फ मोनू उईके पिता राहुल उईके उम्र 21 साल. सभी ग्राम जलसो थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here