
तिल्दा नेवरा: ग्राम नेवरा निवासी अशोक कुमार वर्मा एव उनकी धर्म पत्नी दयावती के द्वारा अपने पुत्र की स्मृति में झाड़ू राम वर्मा जिनका 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा राजनादगांव में नक्सल मुड़ भेड़ में शाहिद हो गए थे जिनकी स्मृति में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज तिल्दा को 51000 छात्रवास निर्माण हेतू दान प्रदान किए समाज उनके इस उदार दिल एवं सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया है इस अवसर पर राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा ग्राम प्रमुख टॉप लाल कश्यप नगर प्रमुख दुर्गेश वर्मा जैनेन्द्र बघेल शिव वर्मा राज कपूर कश्यप रमेश वर्मा अनिल नायक एव समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उ पस्थित रहे।






