
TILDA: महिला सहकर्मी के साथ छेडछाड़ के आरोप में प्राचार्य़ गिरफ्तार, महिला सहकर्मी के मना करने पर भी करता था अश्लील हरकत
तिल्दा नेवरा: प्रार्थिया/पीडिता जो तिल्दा नेवरा ब्लाॅक के अंतर्गत एक हायर सेंकेंडरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। स्कूल का प्रभारी प्राचार्य स्कूल में कार्य के दौरान पीडिता के साथ अश्लील हरकत करता था तथा व्हाटसअप के माध्यम से अश्लील फोटो, मैसेज भेजकर छेडखानी करता था। पीडिता के मना करने पर धमकी देना तथा पीडिता के पति के द्वारा भी प्राचार्य को उक्त हरकतो से बाज आने कहने पर पीडिता के पति को गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया था। पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। नाम पता आरोपी -प्रेम पृथ्वी पाल लेवी लकड़ा पिता सुखिया राम लकड़ा उम्र 38 साल स्थायी पता ग्राम टेंगारी थाना भंडरिया जिला गढ़ा झारखड हाल पता वार्ड क्र0 17 श्याम नगर तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0.







