
तिल्दा नेवरा: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला प्रकोष्ठ की अंजू पांडेय प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में तिल्दा नेवरा थाने में महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियो ने तिल्दा नगर थाने में पहुंचकर आज ज्ञापन सौंपा और मप्र. में तैनात आईएएस उच्चअधिकारी संतोष वर्मा अधिकारी ने ब्राहमण समाज के विरुद्ध की गई अनैतिक, विवादित टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है, वायरल वीडियो एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित उक्त बयान जबतक ब्राह्मण मेरे बेट को अपनी बेटी दान में दे या उससे सबंध स्थापित करे ‘उक्त अशोभनीय टिप्पणी की कटू आलोचना की उन्होंने कहा कि यह निंदनीय कृत्य ही नहीं वरन उच्च पद की गरिमा को भंग किया है तथा कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की । इक उच्च पदासीन अधिकारी केद्वारा मानसिक दिवालियेपन असामाजिक ,अनैतिक टिप्पणी से हम ब्राह्मण बिटिया आहत हुई इसकी कड़ी निंदा करती” ABBEP महिलाप्रकोष्ठ हर प्रांत हर जिला ब्लाक से आवाज उठाकर, सम्मान की रक्षा करने की मांग करती है।क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सत्य सनातन धर्म परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने सामाजिक आवाज में विप्र बहनों के सम्मान अनर्गल बयान देने वाले आई ए एस संतोष वर्मा के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।मंडल अध्यक्ष जी ने कहा विप्र सम्मान की बात जब उठे तो हम शास्त्र के साथ शस्त्र भी उठा सकते है।श्री शर्मा ने कहा उक्त अधिकारी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए़ कारण उसकी मानसिकता मुस्लिम पाकिस्तानी प्रवृत्ति की है साथ ही यह भी कहा कि संतोष वर्मा ने समाज को आहत किया है छत्तीसगढ़ के सभी ब्राह्मणों को आवाज उठानी चाहिए पंडित मंजू जीतू तिवारी ने शासन से न्याय की अपील करते हुए विवादित बयान बाजी करनेवाले अफसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।म प्र हुई घटना पर आज तिल्दा नगर थाना मे अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद की प्रदेशाध्यक्षपं अंजू पाण्डेय पं मंजू जीतू तिवारी उपाध्यक्ष , पंमंजुशिवतिवारी अधिवक्ताप्रिंट मीडिया से ,पं अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष, मनोज वार्ड पार्षद ईश्वर यादव अध्यक्ष अचला शर्मा पंबसंती, दीक्षित नीतू शर्मा अनिता अंजना दुबे ,सुधा शर्मा मढ़ी,ने ब्लॉक तिल्दा की सभी कार्यकारिणी टीम ज्ञापन सौप विरोध प्रकट किये.






