
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिल्दा में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण और सुहेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की
बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुहेला में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में 195 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत के 192 विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सुहेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने और सुहेला तिगड्डा में तीनों सड़कों पर एक-एक किलोमीटर तक डिवाइडर एवं लाइट लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने तिल्दा में 2 करोड़ 50 लाख की लागत से नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण तथा बलौदाबाजार में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन हेतु 1 करोड़ 21 लाख रुपए प्रदान करने की भी घोषणा की। साथ ही जिले के 50 धान उपार्जन केंद्रों में 10-10 लाख रुपए की लागत से किसानों के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की।कार्यक्रम में 19,013 हितग्राहियों को 6 करोड़ से अधिक राशि के सामग्री व चेक वितरित किए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 1073 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई और 5000 किसानों को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेख दिए गए।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार जनता से किए गए सभी वादे पूरे कर रही है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, दो वर्ष का बोनस भुगतान, पीएससी परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, और महतारी वंदन व उज्ज्वला योजनाओं का लाभ तेजी से दिया जा रहा है।







