Home Breaking रायपुर के मैदान टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, साउथ अफ्रीका...

रायपुर के मैदान टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, साउथ अफ्रीका को दिया 359 रन का लक्ष्य, विराट और ऋतुराज ने जड़ा शतक

37
0



रायपुर : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़-विराट कोहली और कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका को मैच जीतकर सीरीज में बराबरी के लिए 359 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 और विराट कोहली ने 102 रन की शतकीय पारी खेली। इनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 66 और जडेजा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में हुए आउटभारत के लिए रोहित शर्मा (14 रन) और यशस्वी जायसवाल (22 रन) सस्ते में आउट हुए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और इसके बाद कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। दोनों ही बल्लेबाज शतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। इसके बाद केएल राहुल और जडेजा ने अंतिम ओवरों में दमदार बल्लेबाजी की जिससे भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचा।साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में मार्को जानसेन को 2, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को 1-1 सफलता मिली।रायपुर के मैदान टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोरबता दें कि भारत का यह स्कोर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल का अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यहां 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मात्र वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें कीवी टीम 108 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग 11:भारत:रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।दक्षिण अफ्रीकाक्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रिट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here