Home Breaking मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी का...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी का कलेक्टर ने लिया जायजा, समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश

40
0
Oplus_131072



बलौदा बाजार सुहेला: आगामी 4 दिसम्बर को सुहेला में प्रस्तावित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच निर्माण, पंडाल, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, वाहन पार्किंग, स्टॉल लगने सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जिम्मेदारियों का वितरण किया।कलेक्टर सोनी ने हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों के लिए उपयुक्त बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरण की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले आम नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पेयजल, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। छोटी-छोटी खामियों को भी गंभीरता से लेते हुए समय रहते दूर किया जाए।निरीक्षण के दौरान डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here