Home Breaking BALODABAZAR: मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, सुहेला पहुँचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,...

BALODABAZAR: मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, सुहेला पहुँचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, मंच निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

29
0
Oplus_131072



मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी: सुहेला पहुँचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, मंच निर्माण कार्य का निरीक्षण

बलौदा बाजार सुहेला: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अचानक सुहेला पहुंचे, जहां उन्होंने 4 दिसंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विश्वदेव साय के आगमन हेतु तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री वर्मा के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं में हलचल तेज हो गई।मंच निर्माण स्थल पर पहुंचकर मंत्री वर्मा ने मुख्य मंच एवं कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक और व्यवस्थित होना चाहिए तथा आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि पहली बार गांव में डोम टाइप का विशाल बंद मंच बनाया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई लगभग 100 फीट और लंबाई लगभग 250 फीट बताई जा रही है। मंच की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं स्वयंसेवक लगाए गए हैं।मंत्री टंकराम वर्मा ने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने और इसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here