Home Breaking TILDA: माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी,...

TILDA: माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन चलाना युवक को पड़ा भारी, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये 6000/रू किया गया जुर्माना

27
0



तिल्दा नेवरा: थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकान्त तिवारी के नेतृत्व में तिल्दा पुलिस के द्वारा प्रतिदिन लगातार शहर के प्रमुख रोड पर मोटर व्हीकल चेकिंग के दौरान एक युवक अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सी.आर. 0287 में* माॅडीफाई सायलेंसर लगाकर तीव्रगति से वाहन को शहर के व्यस्त मार्गो से गुजर रहा था जिससे आम नागरिको को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा था। मोटर सायकल चालक को रोक कर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने हिदायत देकर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(ए)(4), 112/183 के तहत् कार्यवाही कर 6000/रू का चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here