
पत्नी का गला घोंटकर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट, फिर पति ने कर ली खुदकुशी… 10 साल पहले की थी लव मैरिज
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में अटल आवास में एक कमरे से पत्नी की गला घोंटकर हत्या और उसी कमरे में पति का फांसी पर झूलता शव मिला. दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट और अफेयर के आरोपों ने केस को सनसनीखेज बना दिया. पुलिस जांच में हत्या- सुसाइड की आशंका पर काम किया जा रहा है.






