Home Breaking शास्त्रीय चौक से जयस्तंभ तक 27 नवम्बर से होगा वन-वे (एकांकी मार्ग)...

शास्त्रीय चौक से जयस्तंभ तक 27 नवम्बर से होगा वन-वे (एकांकी मार्ग) एक माह के लिए एकांगी मार्ग घोषित, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

35
0



रायपुर : राजधानी में स्काई वॉक का निर्माण कार्य प्रारंभ है। वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं दंडाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 27 नवम्बर से शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक, तथा शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक की ओर, रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक एक माह के लिए एकांकी मार्ग (वन वे) किया जा रहा है। प्रथम 15 दिन शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक की ओर मार्ग तथा अगले 15 दिन शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक एकांकी मार्ग (वन-वे) होगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि एकांकी मार्ग किए जाने के लिए बंद मार्ग के प्रवेश एवं निर्गम स्थान पर पर्याप्त संख्या में रिफ्लेक्टिव बेरिकेट्स लगाना सुनिश्चित करेंगे, वाहनों को परिवर्तित करने एवं यातायात संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में गार्ड्स की व्यवस्था करेंगे एवं बंद मार्ग के प्रारंभ एवं अंत में एकांकी मार्ग का सूचना बोर्ड भी प्रदर्शित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here