
तिल्दा नेवरा: दिनांक 23.11.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्र0 04 तिल्दा में परदेशी बंजारे नाम का व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने हेतु शराब रखा हुआ जिस पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देशी मसाला शराब व बिक्री रकम 300/रू जुमला कीमती 2500/रू जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। (2) दिनांक 23.11.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शौर्य प्लांट के सामने किरना में संदीप पांडेय नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है जिस पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 26 पौवा देशी मसाला शराब व बिक्री रकम 350/रूपये जुमला कीमती 2950/रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। (3) दिनांक 23.11.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति शीतला मंदिर के पास महामाया पारा नेवरा में आम लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर डरा धमका रहा है के सूचना पर मौका पहुॅचकर आरोपी रोहित धु्रव निवासी महामाया पारा नेवरा के कब्जे से एक धारदार चाकू को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान निगरानी/गुण्डा बदमाश, गिरफ्तारी/स्थायी वारंटी की पतासाजी भ्रमण के दौरान आने जाने वाले राहगीरो जबरन गाली गुप्तार मारपीट पर उतारू होने वाले 06 असमाजिक तत्वों को धारा 170 बीएनएसएस में गिर0 कर एसडीएम न्याया0 तिल्दा नेवरा में पेश किया गया तथा सभी का जेल वारंट जारी होने पर केन्द्रीय जेल रायपुर के लिये रवाना किया गया।
नाम पता असामाजिक तत्व -1. संतोष नेताम पिता स्व मनहरण नेताम उम्र 27 वर्ष ग्राम सासाहोली, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर2. प्रहलाद वर्मा पिता स्वर्गीय रामकुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष ग्राम छतौद थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर3. गौरव वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम छतौद थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर 4. सत्य प्रकाश यदु पिता सुरेश यदु 31 वर्ष ग्राम कुंदरु थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर5. लेखू राम यदु पिता जगेश्वर प्रसाद यदु उम्र 30 वर्ष ग्राम तुलसी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर 6. गिरीश कुमार ध्रुव पिता स्व पुणिराम ध्रुव उम्र 31 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर रायपुर।







