Home Breaking BALODA BAZAR: ग्राम पंचायत हिरमी में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ,...

BALODA BAZAR: ग्राम पंचायत हिरमी में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ, किसानों में उत्साह

56
0



हिरमी – रावन: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के महाअभियान का शुभारंभ ग्राम हिरमी स्थित धान खरीदी केंद्र में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने फीता काटकर और तराजू-बाँट की पूजा-अर्चना कर खरीदी कार्य का औपचारिक श्रीगणेश किया। मुख्य अतिथि और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेला तहसीलदार माननीय किशोर वर्मा जी रहे, जिन्होंने उपस्थित किसानों और कर्मचारियों को संबोधित किया। मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे डॉ. मोहन लाल वर्मा (सभापति, सहकारिता एवं उद्योग विभाग, जिला पंचायत बलौदा बाजार) डॉ. दौलत पाल (जनपद अध्यक्ष, सिमगा) उमा अनंत (जनपद सदस्य,कुथरौद) ढेलसिंग वर्मा (सोसायटी अध्यक्ष) क्षेत्र के कृषक प्रतिनिधि ठाकुर राम वर्मा किसानों को मिला आश्वासन अपने संबोधन में, तहसीलदार किशोर वर्मा ने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी उपज का सही और त्वरित मूल्य मिले। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और सुगमता रखी जाए, ताकि किसी भी किसान को परेशानी न हो। डॉ. मोहन लाल वर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत सहकारिता विभाग के माध्यम से धान खरीदी केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे टोकन अनुसार अपनी धान की उपज निर्धारित समय पर केंद्र तक लाएँ।जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की किसान हितैषी नीतियों से क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। उन्होंने सभी किसानों को धान खरीदी शुरू होने पर बधाई दी।प्रथम कृषक की धान तुलाई कार्यक्रम के अंत में, कृषक ठाकुर राम वर्मा की धान की प्रथम तुलाई की गई, जिसके साथ ही खरीदी केंद्र पर विधिवत खरीदी कार्य प्रारंभ हो गया। इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष ढेलसिंग वर्मा ने केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, सहकारी समिति के सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें धान खरीदी शुरू होने को लेकर उत्साह का माहौल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here