Home Breaking SUHELA: ज्ञानोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का...

SUHELA: ज्ञानोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण

40
0



सुहेला/रावन: ज्ञानोदय विद्यालय, सुहेला, रावन के विद्यार्थियों ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय इतिहास, धर्म, और वन्यजीव संरक्षण से सीधे जोड़ना था, जिससे उनकी पाठ्यपुस्तकीय जानकारी को व्यवहारिक अनुभव मिल सके। भ्रमण के मुख्य आकर्षण भ्रमण दल ने निम्नलिखित तीन महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया कानन पेंडारी: विद्यार्थियों ने वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास और उनके संरक्षण के महत्व को समझा। यह अवलोकन वन्यजीव विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने में सहायक रहा।ऐतिहासिक स्थल शिवरीनारायण: महानदी और शिवनाथ नदी के संगम पर स्थित इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर विद्यार्थियों ने प्राचीन मंदिरों की वास्तुकला और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।संत गुरूघासी बाबा तप: स्थली गिरौदपुरी: सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरुघासीदास जी की जन्मस्थली और तपोभूमि पर पहुंचकर, छात्रों ने सामाजिक समरसता, मानवता और ‘मनखे-मनखे एक समान’ के उनके पवित्र संदेश के बारे में जाना।शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं पंकज वर्मा का विशेष योगदानभ्रमण के दौरान, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया और हर स्थल के महत्व के बारे में जानकारी दी।विशेष रूप से, शिक्षक श्री पंकज वर्मा ने बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्थलों की पृष्ठभूमि, उनसे जुड़ी कहानियों, और आज के समय में उनके प्रासंगिकता को सरल भाषा में समझाया, जिससे विद्यार्थियों को अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करने में अत्यधिक सहायता मिली।दिलेश्वर मढरिया ने बताया किविद्यार्थियों ने इस भ्रमण के दौरान न केवल जानकारी प्राप्त की बल्कि अपनी आंखों से इन स्थलों का अवलोकन करके एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त किया। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसने उन्हें अपने क्षेत्र की समृद्ध विरासत से परिचित कराया। किरण बंजारे डागेश्वरी पंकज वर्मा एवं बृजलाल लहरें,तामेश्वरी साहू, गीतांजलि देवांगन साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here