
हिरमी रावन: ग्राम पंचायत कुथरौद में विकास कार्यों को गति देते हुए, सरपंच तारन दास अनंत के प्रयासों से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास कार्यों की सराहना की। मुख्य और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थितिइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोहन लाल वर्मा, सभापति, जिला पंचायत बलौदा बाजार, उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों को विकास कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि यह नाली निर्माण कार्य बरसात में होने वाली जलजमाव की समस्या को दूर करेगा। विशिष्ट अतिथियों की सूची में शामिल रहे:डॉ. दौलत पाल, अध्यक्ष, जनपद पंचायत सुहेला हेमंत बघमार जी, मंडल अध्यक्ष, सुहेला उमा अनंत जी, जनपद सदस्य, कुथरौद खोमलाल साहू , जनपद सदस्य, भटभेरा गायत्री वर्मा, उपसरपंचभाई रामकुमार साहू जी, मंडल महामंत्री, सुहेला, नाली निर्माण से मिलेगी राहत सरपंच तारण अनंत ने बताया कि यह नाली निर्माण कार्य ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव रूपेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और उन्होंने सरपंच के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों पर खुशी जाहिर की। भूमि पूजन विधि-विधान से किया गया और अतिथियों ने फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया।







