
रायपुर छत्तीसगढ़: राजउत्सव 2025 की रजत जयंती के उपलक्ष्य में वन विभाग के स्टाल को तृतीय पुरस्कार मिला, उप राष्ट्रपति के हाथों से प्राप्त किया पुरस्कार। विभाग के प्रमुख लोग जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया: व्ही श्रीनिवास राव – पीसीसीएफ हाफ, मणिवासगण – सीसीएफ रायपुर, लोकनाथ पटेल वन मंडलाधिकारी और रायपुर से दीपक तिवारी परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर इस स्टाल में वन विभाग की प्रमुख योजनाओं और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया था, जिसमें प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थलों की जानकारी जैसे हांदावाड़ा जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, बारनवापारा अभयारण्य। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना की झलक, जिसके तहत 6.41 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। गज संकेत ऐप और गजरथ यात्रा जैसी पहल से मानव-हाथी संघर्ष में कमी। काला हिरण की संख्या 77 से बढ़कर 190 और बाघों की संख्या 2021 में 17 से बढ़कर अप्रैल 2025 में 35 तक पहुँच गई ¹। इन सब जानकारी और उपलब्धि के लिए इस वर्ष राज्योत्सव में वन विभाग की पूरी टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है साथ ही उप राष्ट्रपति के हाथो पुरुस्कृत भी किया गया है।







