
7 साल बाद अनुष्का शर्मा करेंगी कमबैक, फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर आया अपडेट
दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर आधारित यह फिल्म कथित तौर पर नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बीच मतभेद के कारण रुकी हुई थीएक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम की जीत ने चकदा एक्सप्रेस पर फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है. फिल्म एक बार फिर चर्चा में है और जल्द ही “अंतिम रूप” लेने की उम्मीद है. चकदा एक्सप्रेस टीम के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, “हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से लिखा है कि क्या वे इस विवाद से ऊपर उठ सकते हैं ताकि फिल्म रिलीज़ हो सके. झूलन दी जैसी दिग्गज पर बनी बायोपिक दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है.”






