
बाबा श्याम के जन्मदिन पर खाटू में VIP दर्शन बंद, शहर नो व्हीकल जोन, सख्त सुरक्षा व्यवस्था
न्यूज डेस्क राजस्थान: सीकर के खाटू में बाबा श्याम के जन्मदिन पर विशाल आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है. 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर लाखों भक्त पहुंचेंगे. भीड़ नियंत्रण के लिए खाटू नगरी को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है और वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे. 2600 पुलिसकर्मी, होमगार्ड व निजी गार्ड तैनात किए गए हैं. 230 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. मंदिर 24 घंटे खुले रहेंगे.






