
रायपुर छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे वे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे, जहां 10:00 से 10:35 बजे तक “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्माकुमारीज के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 11:45 से 12:10 बजे तक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 1:30 से 2:15 बजे तक नए ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे. वह दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.नए विधानसभा के उद्घाटन में ओम बिरला होंगे शामिललोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी छत्तीसगढ़ विधानसभा उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वे दोपहर 12:15 बजे नए रायपुर स्थित विधानसभा परिसर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:50 बजे राजभवन रायपुर जाएंगे. इसके बाद शाम 5:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वे कल से ही रायपुर दौरे पर हैं.मुख्यमंत्री साय विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिलमुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 8:15 बजे वे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह 10:00 बजे वे सत्य साईं हॉस्पिटल में “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11:00 बजे नया रायपुर सेक्टर 20 स्थित ब्रह्माकुमारीज शांति शिखर उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक नए विधानसभा भवन और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दोपहर 1:45 बजे वे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे राज्योत्सव मेला स्थल में रजत जयंती राज्योत्सव महोत्सव के शुभारंभ में शामिल होंगे.छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा नया विधानसभा परिसरछत्तीसगढ़ को आज नया विधानसभा भवन मिलने जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन बस्तर और सरगुजा की कला-संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेगा. नए भवन में 120 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है. इसमें पानी और ऊर्जा संरक्षण की विशेष व्यवस्था की गई है. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन छत्तीसगढ़ की प्रगति का प्रतीक बनेगा.नया रायपुर में ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन आजराज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आज नया रायपुर में ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन होगा. यह म्यूजियम आदिवासी आंदोलनों और संघर्ष की कहानियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा. यह देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम होगा, जो आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है. 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह संग्रहालय 14 सेक्टर में फैले इतिहास को आधुनिक तकनीक के साथ साकार करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस अनूठे डिजिटल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री, सांसद और विधायक समारोह में मौजूद रहेंगे.रायपुर में आज के कार्यक्रम संत कंवरराम पुण्यतिथि महाआरती व श्रद्धांजलि सभासंस्था- संत कंवरराम नगर-कटोरा तालाब युवा परिषद् व संत कंवरराम सेवा समितिस्थान- संत कंवरराम चौक कटोरा तालाबसमय- रात्रि 9:30 बजे से.पुष्पांजलि कार्यक्रमशहीद विद्याचरण शुक्ल का स्मरणसंस्था- छत्तीसगढ़ संघर्ष मोर्चा व छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषदस्थान- श्रीविद्याचरण शुक्ल उद्यान,नगर निगम मुख्यालय के सामने समय- सुबह 10 बजे.छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा अनावरणसंस्था- संयुक्त किसान मोर्चा व छत्तीसगढ़ी समाज पार्टीस्थान- ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवनसमय- शाम 4 बजे से.






