
ऐसा मर्द चाहिए जो मुझे माँ बना सके’..… दूंगी 25 लाख कैश.. सोशल मीडिया पर ठेकेदार को दिखा वीडियो, 11 लाख लुटा बैठा
न्यूज डेस्क महाराष्ट्र: पुणे मे सोशल मीडिया पर एक 44 साल के ठेकेदार को ऐसा वीडियो दिखा जिसने उसकी पूरी ज़िंदगी हिला दी। वीडियो में एक महिला गंभीर आवाज़ में कह रही थी — “मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए जो मुझे मां बना सके… मैं उसे 25 लाख रुपये दूंगी। मुझे उसकी जात, रंग या पढ़ाई से कोई मतलब नहीं।”सोशल मीडिया पर यह वीडियो ‘Pregnant Job’ नाम के पेज पर डाला गया था। ठेकेदार को यह बात पहले तो अजीब लगी, लेकिन 25 लाख रुपये के लालच में उसने वीडियो में दिए नंबर पर कॉल कर दिया।‘कंपनी’ के नाम पर ठगी की स्क्रिप्ट..कॉल उठाने वाले शख्स ने खुद को ‘प्रेग्नेंट जॉब कंपनी’ का असिस्टेंट बताया। उसने कहा कि इस “काम” के लिए पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी है।इसके बाद शुरू हुआ पैसों का खेल —रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी कार्ड चार्ज, वेरिफिकेशन फीस, जीएसटी, टीडीएस, प्रोसेसिंग चार्ज… हर बार एक नया बहाना और नया पेमेंट। 100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन में उड़ गए 11 लाख…पुलिस के मुताबिक, ठेकेदार ने सितंबर के पहले हफ्ते से 23 अक्टूबर तक करीब 100 से ज्यादा बार ऑनलाइन ट्रांसफर किए — कभी UPI, कभी IMPS से। कुल रकम: 11 लाख रुपये।सामने वाले लगातार भरोसा दिलाते रहे कि “सब कुछ प्रोसेस में है” और जल्द ही महिला से मुलाकात कराई जाएगी। लेकिन जब ठेकेदार ने सवाल पूछने शुरू किए, नंबर ब्लॉक हो गया। पुलिस ने शुरू की जांच..पीड़ित ने अब साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि ये एक फर्जी सोशल मीडिया गैंग है जो “Pregnant Job” जैसे नामों से फेक अकाउंट बनाकर ठगी कर रहा है।






