
रात में धूल से घिरा पेंड्रा! सड़कों पर भारी वाहनों का आतंक, आखिर क्यों है प्रशासन मौन?”
पेंड्रा: जहां दिन ढलते ही सड़कों पर भारी वाहनों का आतंक शुरू हो जाता है।और रात होते-होते पूरा शहर धूल की मोटी चादर में लिपट जाता है।एक तरफ उखड़ी और गड्ढों से भरी सड़कें,दूसरी तरफ बेतहाशा दौड़ते ट्रक और बड़े वाहन —लोगों के लिए घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।सड़क की धूल इतनी बढ़ चुकी है कि रात में 9 बजे के बादशहर के लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए यह माहौल किसी संकट से कम नहीं।बरसात बीते महीनों हो चुके हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की नज़र अब तक इन सड़कों पर नहीं पड़ी।प्रशासनिक चुप्पी और लापरवाही ने जनता की परेशानी और बढ़ा दी है।आखिर कब सुधरेगा सड़क का हाल?कब रोके जाएंगे रात में दौड़ते भारी वाहन?और कब सुनेगा प्रशासन — पेंड्रा की जनता की आवाज़?






