
तिल्दा नेवरा: आरोपियो से घटना में प्रयुक्त स्टील का चूडा व बेल्ट किया गया जप्त, घटना कारित करने के बाद फरार थे उक्त आरोपी अपने साथियो के साथ निजी कंपनी खम्हरिया में काम करता है जो ड्यूटी के दौरान सोते हुये पाये जाने से प्रार्थी एवं अन्य अधिकारीगण आरोपी के साथियो को ड्यूटी के दौरान सोने से मना किये उसी बात को लेकर आरोपियान एक राय होकर घटना दिनांक समय को प्रार्थी को कंपनी के गेट से बाहर बुलाये जो प्रार्थी गेट के अंदर गार्ड रूम के पास आकर बातचीत करने लगा कि आरोपीगण एक राय होकर कंपनी के गेट को अवैधानिक रूप से खोलकर कंपनी के अंदर प्रवेश कर प्रार्थी एवं आहत् को अंदर से खींचकर बाहर ले आये एवं हाथ मुक्का बेल्ट व पहने हुये चूडा से मारपीट कर चोट पहुॅचाकर भाग गये थे जिनकी पता तलाश लगातार किया जा रहा था जो सकूनत से फरार थे। मुखबिर की सूचना खम्हरिया में होने आरोपियो के होने पर आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया जिन्हें गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।आरोपीगण। नाम आरोपीगण – 01- तुषार पोर्ते पिता मकसुदन पोर्ते उम्र 22 साल। 02- शंकर मंडावी पिता बालक सिंग मंडावी उम्र 25 साल 03- दिलेश्वर पोर्ते पिता धर्मेन्द्र पोर्ते उम्र 22 साल 04- रिक्की पोर्ते पिता ललकार पोर्ते उम्र 19 साल 05- प्रकाश मंडावी पिता सतानंद मंडावी उम्र 35 साल सभी निवासी ग्राम खम्हरिया थाना तिलदा नेवरा जिला रायपुर।







