
ग्राम हिरमी के लिए गर्व का क्षण: श्री चुम्मनलाल ध्रुव को राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में सफलता
हिरमी- रावन: ग्राम हिरमी के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि गांव के होनहार खिलाड़ी चुम्मनलाल ध्रुव, जो श्री तोरनलाल ध्रुव के सुपुत्र हैं, उनका चयन राज्य स्तरीय (State Level) प्रतिस्पर्धा या टीम में हो गया है। यह सफलता चुम्मनलाल की कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिभा का परिणाम है।चुम्मनलाल ध्रुव ने [ कब्बडी ] में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह सुनिश्चित की है। उनका यह चयन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। समस्त ग्रामवासी चुम्मनलाल ध्रुव को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई देते हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। जिला पंचायत बलौदाबाजार सभापति डां. मोहनलाल वर्मा,सरपंच ग्राम पंचायत हिरमी पूनऊ राम भारती , जनपद सदस्य प्रतिनिधि हेमंत यादव , दिलेश्वर मढरिया,पिकेश जायसवाल , मुकेश सिन्हा, रूपेंद्र साहू, शशिकांत साहू, रामजी ध्रुव, अजीत ध्रुव, बलराम ध्रुव, ललित ध्रुव, मंगलू ध्रुव,नरेश ध्रुव, चुम्मनलाल ध्रुव को उनके आगे के भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। हमें विश्वास है कि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।






