
ग्राम पंचायत हिरमी में दूसरी उचित मूल्य की दुकान का हुआ उद्घाटन, लोगों को मिलेगी सुविधा मुख्य अतिथि डॉ. मोहनलाल वर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
हिरमी- रावन: ग्राम पंचायत हिरमी में ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए एक और नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान (सोसाइटी) का उद्घाटन पूजा कार्यक्रम के साथ संपन्न किया गया। यह गाँव की दूसरी उचित मूल्य की दुकान होगी, जिससे वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक राशन लेने वाले हितग्राहियों को बड़ी राहत मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डां मोहन लाल वर्मा सभापति उद्योग विभाग जिला पंचायत बलौदाबाजार के उपस्थित रहे। उनके साथ सरपंच पुनऊ राम भारती, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हेमंत यादव शिक्षक बिहारी लाल मिश्रा , सांसद प्रतिनिधि फुदरू राम पाल और पीकेश जायसवाल ने भारत माता की पूजा कर श्रीफल के साथ विधिवत दुकान का उद्घाटन किया।इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि अब लोगों को राशन के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और उन्हें घर के पास ही उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध होगा। सरपंच पुनऊ राम भारती ने कहा कि दूसरी दुकान खुलने से ग्रामवासियों की पुरानी मांग पूरी हुई है और यह सुविधा लोगों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बुद्धेश्वर धीवर , श्याम फेकर , झंगलू यादव , रूपेंद्र साहू , श्रीमती लक्ष्मी मुकेश सिन्हा , गिरजा साहू , श्रीमती गरीबीन ध्रुव, गजेंद्र चक्रधारी, सोसाइटी महिला समूह की संचालक श्रीमती शांता साहू , विष्णु भारती, रंगनाथ वर्मा सहित समस्त पंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।दिलेश्वर मढरिया ने बताया कि नई उचित मूल्य की दुकान का संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।







