Home Breaking TILDA: ट्रैक्टर ट्रॉली का पार्ट्स चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

TILDA: ट्रैक्टर ट्रॉली का पार्ट्स चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

66
0



तिल्दा नेवरा: चोरी करने वाले 02 युवक पुलिस की गिरफ्त में 07 अक्टूबर को राजकुमार साहू निवासी भुरसुदा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.10.2025 के 18ः00 बजे से 05.10.2025 के 07ः00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा इसके ट्रेक्टर के 02 नग केश बिल कीमती 10,000/रूपये तथा ट्राली के पिछला पल्ला 20,000/रूपये को चोरी कर ले जाना तथा गांव के गौरीशंकर उर्फ राजा तथा देवांशु बघेल और उसके साथी को देर रात तक आसपास में घूमते रहना गांव वालो के द्वारा बताने पर उनके द्वारा चोरी करने की आशंका व्यक्त किया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। संदेह के आधार पर गौरीशंकर उर्फ राजा तथा उसके साथी देवांशु बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी धिराजी रात्रे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपियो के कब्जे से चोरी किये सामाग्री को जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया। नाम पता आरोपियान 01- गौरीशंकर उर्फ राजा बंजारे (रात्रे) पिता राकेश बंजारे(रात्रे) उम्र 19 साल 02- देवांशु बघेल पिता कल्याण बघेल उम्र 20 साल। सभी ग्राम भुरसुदा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0 के रहने वाले हैं।साथी आरोपी गिरफ्तारी के डर से हो गया फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here