
तिल्दा नेवरा: धारदार चाकू से मारपीट करने वाला युवक व उसके साथी गिरफ्तार। ग्राम देवरी स्वागत गेट के पास किये थे चाकूबाजी।राकेश कुमार साहू निवासी छपोरा दिनांक 04.10.2025 को ग्राम देवरी में दशहरा का कार्यक्रम देखने के लिये अपने साथियो के साथ गया हुआ था जहां पर रात्रि करीबन 07.30 बजे ग्राम देवरी के स्वागत गेट के पास ग्राम देवरी के गोपाल, सुरज, साहिल निषाद, योगेश परमा राकेश को पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का व चाकू से पेट में मारकर चोट पहुॅचाकर भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपीगण का पता तलाश करते हुये आरोपीगण के मिलने पर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।नाम आरोपी – 01- गोपाल वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 28 साल 02- सुरेश निषाद पिता जैकी निषाद उम्र 23 साल 03- साहिल निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 21 साल 04- योगेश परमा पिता कपिल परमा उम्र 20 साल सभी साकिनान ग्राम देवरी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।







